Vaidik Gyan...
Total:$776.99
Checkout

आज इस्लाम जगत के मौलाना भी महेन्द्रपाल आर्य के स्वागत करते |

Share post:

 

काफी दिनों के बाद मुझे टाटा जमशेदपुर जाने का अवसर मिला यहाँ टेल्को आर्य समाज के युवा मंत्री श्री देवव्रत जी ने मुझे अपनी समाज में बुलाया |

पिछले महीने में वह न्यू पालम कलोनी आर्य समाज में मुझे सुनने के लिए तीन दिन मेरे साथ ही रहे | एक दिन सहारनपुर में भी मेरे साथ रहे उन्हों ने अपनी समाज में बुलाया मेरी ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था DAV कालेज के गेस्टहाउस में थी |

यहाँ डाइरेक्टर श्रीमान SK लूथरा जी मिले बड़े ही सज्जन पुरुष आर्य परिवार के व्यक्ति है | सम्पूर्ण समय अपनी DAV के माध्यम से वैदिक संस्कृति का प्रचार प्रसार किस प्रकार ज्यादा से ज्यादा हो सकता है जिस में वह प्रयास रत रहते हैं |
अपने कालेज में NIT कैम्पस आदित्यपुर में वेदप्रचार महोत्सव और भजन संध्या का कार्यक्रम रखा | जिसमें अपने DAV के बच्चों का भी कार्यक्रम था और वेद क्या है ? ईश्वरीय ज्ञान क्यों और कैसे पर मेरा एक {१} घंटे का प्रवचन था | मैंने यह भी बताया की इसाई मिशनरी को रोकने के लिए एक मात्र DAV के माध्यम से संभव है |
कालेज के प्रधानाचार्य श्री OP मिश्र जी भी मौजुद थे, SK लूथरा जी की उपस्थिती में भव्य कार्य क्रम हुवा | कालेज में सभी अतिथिओं के लिए भोजनादि की व्यवस्था बड़े ही सुखद वातावरण में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुवा |

यह तीन दिन का कार्यक्रम था टेल्को आर्य समाज में सुबह यज्ञ प्रवचन, फिर शाम का प्रवचन भी होता रहा |
अन्तिम दिन 1 मई को बाज़ार के मुख्य चौक में कार्यक्रम था जहाँ बड़ी भीड़ इस्लाम के मानने वालों की रही | लोग बड़े ही ध्यान से धर्म एक है अथवा अनेक,धर्म मानव मात्र के लिए है या किसी जाति वर्ग सम्प्रोदाय के लिए है?
ईश्वरीय ज्ञान मानव मात्र के लिए है अथवा किसी मुल्क वालों के लिए ?

अंत में तीन तलाक पर भी मैंने अपने विचार सुनाये | अल्लाह ने औरत मर्द में भेद किया है | पुरुषों की गलती से भी कई बार तीन तलाक हो जाता है |

किन्तु अल्लाह ने उस पत्नी को अपने पास रखने के लिए एक तरीका बताया | की उस पत्नी को अगर अपने पास रखना चाहते हो, और पत्नी भी रहना चाहती है, तो उसे इद्दत में बिठाव {3 महिना 10 } दिन उस से सम्पर्क न करो किसी दुसरे मर्द से अपनी पत्नी की निकाह करदो, वह मर्द उस औरत के साथ पत्नी ही बनाकर शारिरिक सम्पर्कभी करे |
जब वह दूसरा पति उस औरत को छोड़ दे यानि तलाक दे, फिर वह औरत पहले पति से निकाह करे | सूरा बकर =235 देखें | मौलाना लोग सुनकर हैरान रहे, मेरे द्वारा कुरान का पढ़ना उन लोगों को बहूत पसन्द आया | और अंतिम में स्वागत के लिए सभी आगे बढ़े, जिसका एक चित्र आप लोगों के सामने प्रस्तुत है | मैंने मौलाना साहब को सत्यार्थप्रकाश समर्पित किया | महेन्द्रपाल आर्य -वैदिकप्रवक्ता -दिल्ली =3 /5 /17

Top