Your cart
Smart Watch Series 5
Running Sneakers, Collection
Wireless Bluetooth Headset
आर्य जनों को पादरी कैरी के बारे में जानकारी |
Mahender Pal Arya
|| आर्य जनों को पादरी केरी के बारे में जान कारी ||
आप लोगों को यह जानकारी देना जरुरी समझा, कुछ दिनों से पादरी कैरी का फोन नहीं आया था | कल 24 मार्च 19 को पादरी का फोन आया सुबह, साथ ज्ञानी चंद भी था | ज्ञानी चंद ने मुझे अमेठी में राहुल गाँधी के लिए चुनाव प्रचार के लिए कहा | मैंने उसकी आवाज़ रिकॉर्ड कर लिया था, जिसको मैंने अपने दो मित्र को भी दिया की यह लोग क्या कह रहे हैं ?
आप लोगों को बता दूँ की यही वह पास्टर ज्ञानी चंद मुझे ईसाई बनाने के लिए रुपया पैसा छोकरी तक देने को लिख कर और बोलकर भी दिया, उसकी जानकारी मैंने आप लोगों को उसी समय ही दिया था | इन्हों ने एक मुहीम चलाई थी की मुझे किसी भी प्रकार ईसाई बनाकर वैदिक धर्म को झूठा प्रमाणित किया जाय ?
पर मैं तो वैदिक धर्म को जान कर ही माना है हिलने या छोड़ने का सवाल ही कहाँ है ? बल्कि इन्ही से रितिका मसीही जो मेरा रात रंगीन करने को आतुर थी, मैंने अपने ही एक मित्र को बीच में लिया, और उनलोगों का प्रयास विफल हो कर मेरा प्रयास सफल हो गया | उसी रितिका मसीही और पास्टर तरसेम मसीही को मैं सत्य सनातन वैदिक धर्मी बनाने में सफल हो गया परमात्मा की कृपा रही मुझ पर |
यह घटना पहले की है, कई बार पादरी केरी की वार्ता आप लोगों को सुना चूका हूँ | जिस पादरी ने मेरे सामने हाथ जोड़ा पैर पड़ा , नाक रगड़ा आदि इसने भी कहा राज्य सभा में भेज दूंगा राहुल गाँधी के नाम का प्रचार करने को मुझसे कहा |
कल भी इसी तरीके से फोन पर यही सब बात कहने लगा, मैंने पूछा सोनिया गाँधी के पास इतना धन कहाँ से आया ? उसने बोला यहोवा ने दिया है | मैंने कहा अगर यहोवा सोनिया गाँधी को धन दे सकता है तो राहुल के नाम का प्रचार मुझसे क्यों कराना चाहते ? यहोवा से कहो वह प्रधान मंत्री राहुल को बनादे |
उसने कहा आप के फोलोवर्स बहुत है, मैंने कहा क्या यहोवा से ज्यादा हैं, यहोवा से प्रचार क्यों नहीं करते या उनसे प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनवाते ?
रात्रि में फिर फोन आया वेद में मांसाहार हैं बोला, और वेद मन्त्र मित्रास्या मन्त्र बोल रहा है | उसी पर मैंने उसे चुनोती दी और कहा सामने बैठ कर डिबेट में यह सिद्ध करने पर मैं ईसाई बन जाऊंगा | और नहीं कर सके तो वैदिक धर्मी बनने की चुनोती दी = आज भी 25 मार्च को सुबह 6 बजे लिखा कल तो भेजा ही था फोनपर भी बोला आज फिर लिख कर दिया | और आप लोगों तक पहुँचा दिया |
हिन्दू घराने के लोग ध्यान से इस लेख को पढ़े की राहुल गाँधी के लिए ईसाईं यों का प्रचार करवाने का क्या मतलब ? जो लोग राहुलगाँधी को लिए फिर रहे हैं वह सभी राष्ट्र विरोधी है उनसे सावधानी वरते यह सच्चाई मैंने आप लोगों तक पहुंचाना अपना दायित्य समझा |
दूसरी बात यह भी है की इन हिन्दुत्व या वैदिक मान्यता को नष्ट करने के लिए बुद्धिष्ट भी मुझे धन का लालच दिया है जो आप लोगों तक उस आवाज़ को मैंने भेजा भी है | वैदिक परम्परा को नुकसान पहुँचाने के लिए – ईसाई =मुसलमान =और बुद्धिष्ट सब मिल कर काम कर रहे हैं | मैं यह किस्सा नहीं सुना रहा हूँ,
यह सच्ची घटना मैं सुना रहा हूँ जो मेरे साथ घटी है, इसे देख और सुनकर जो हिन्दू कहलाने वाले अगर कोंग्रेस को वोट देता है तो देश के साथ गद्दारी है |
मायावती हो बीजेपी को छोड़ किसी और को समर्थन देना भी देश के साथ गद्दारी है | आप लोगों ने यह भी देखा की पाकिस्तान में दो नाबालिग लड़की को अगवाह कर मुसलमान बनाया और निकाह करवा दिया | जो अमानवीय तरीका है |
मैंने सम्पूर्ण इस्लाम को लिख कर वे विडिओ बनाकर चुनोती दिया हूँ एक मुझ को कोई मुसलमान या ईसाई बनांदे तो मैं लाखों के तादाद में, ईसाई या मुसलमान बना दूंगा |
मेरी चुनोती को स्वीकार करने की हिम्मत इन दोनों सम्प्रोदाय वालों के पास नहीं है | मझसे यह लोग हारे गये तभी तो मुझे नहीं बना पा रहे हैं | हिन्दुओं इसे देखकर भी तो सीखो कुछ कब जनों गे सत्यता को ?
ध्यान से मेरे इस लेख को पढ़ें =महेन्द्र पाल आर्य =25/3 /19