Vaidik Gyan...
Total:$776.99
Checkout

|| उ०प्र० का चुनाव बीजेपी के लिए मर्यादा की लड़ाई थी ||

Share post:

|| उ०प्र० का चुनाव बीजेपी के लिए मर्यादा की लड़ाई थी ||

हमारे देश वासी आज तक नहीं समझ रहे है, की देश हित में काम करने वाली कौन सी राजनितिक दल है ? अगर यह समझ गये होते तो गोवा हो पंजाब, या फिर मणिपुर में लोग कांग्रेस को नहीं जिताते |

भारतवर्ष की राजनीती निर्भर करता है उ०प्र० पर, आज से नहीं आज़ादी की बाद से ही, उसी उत्तर प्रदेश से नेहरु से लेकर अनेक प्रधान मंत्री दिया है भारत को, ऐन केन प्रकारेण प्रधान मंत्री उत्तर प्रदेश के ही होंगे यही मानसिकता अब तक की रही है राजनेताओं में |

सरदार बल्लभ भाई पटेल के साथ बहुमत होने परभी उन्हें देशका प्रधानमन्त्री बनने नही दिया गया | जबकि हमारा देश लोकतान्त्रिक देश है इसके बाद भी लोकतंत्र का गला घोट कर नेहरु का प्रधानमंत्री बनना स्वीकार किया देश वासियों ने | मतलब यह हुवा सत्य पर असत्य का विजय, यही परम्परा अब तक चलती आरही थी भारत में |

उसी उत्तर प्रदेश के लोगों ने अब 70 साल के बाद इस गलती को जान कर उन कांग्रेसियों को बता दिया की अब यह अन्याय हम सहन नही करेंगे | और मात्र कांग्रेसियों को नहीं बल्कि,परिवारवाद और भाई भतीजा बाद से लेकर हाथीवाद का भी सुपड़ा साफ करवा दिया उत्तर प्रदेश के लोगों ने |

इस हार से बीमार होकर मायावती, चुनाव आयोग पर दोष लगाते हुए चुनौती दे रही है मोदी जी को और अमितशाह जी को | इनसे कोई पूछे अगर उत्तरप्रदेश की मशीन बीजेपी वाली है तो पंजाब की मशीन किस की है ? यह लोग पागल हो गये, चुनाव अयोग को चाहिए इन की पार्टी को निरस्त करदेना जो उनपर दोष लगा रही हैं |

अमितशाह जी का नारा रंग लाई कोंग्रेस मुक्त भारत, इसकी शुरुयात उत्तरप्रदेश से हो चुकी है इतने दिनों से भारत के लोग जिस केन्सर रूपी बीमारी को झेल रहे हैं, उस रोग से मुक्ति पाने में समय तो लगेगा ही |

उत्तरप्रदेश वालों को यह केन्सर रूपी रोग से मुक्ति दिलाने में माननीय प्रधानमंत्री जी और बीजेपी के अध्यक्ष श्रीअमितशाह जी की जोड़ी रूपी डॉ0 का परिश्रम का योगदान उत्तरप्रदेश वालों को आगे तक याद रखना ही पड़ेगा | हमारे इन दोनों नेता का क्रांतिकारी प्रयास अथक परिश्रम सभी प्रकार का विरोध झेलते हुए भी जो परिवर्तन का काम किया है इन्हें जितना भी धन्यवाद दिया जाय कम है |

उत्तर प्रदेश जैसा क्रान्ति व परिवर्तन अब बंगाल में लेकर आयेंगे मोदी जी और अमितशाह जी की जोड़ी ? अगर ऐसा हो जाय तो बंगाल में बड़बोले पनों की जुबान में लगाम लग सकती है | कारण बंगाल में कुछ राहुल, और अखिलेश सरीखे लोग हैं जो प्रधान मंत्री जी को गाली देते नहीं थकते और ना तो शर्माते हैं ? कारण बड़ बोले जो ठहरे, हमारे यह दोनों नेता अब प्रयास करें की इन बड़ बोलों की जुबान कैसे बंद हो | धन्यवाद के साथ =महेन्द्रपाल आर्य =12 =3 =17 =

Top