Vaidik Gyan...
Total:$776.99
Checkout

एक पुरुष और एक स्त्री से दुनिया बनना अ वैज्ञानिक है |

Share post:

|| एक स्त्री और एक पुरुष से दुनिया बनाना अवैज्ञानिक है ||
मैंने आप लोगों को सृष्टि रचना के बारे में कई जानकारी दे चूका हूँ लेखनी और, वीडियो के माध्यम से | सृष्टि एक स्त्री और एक पुरुष से होना संभव नहीं है जिस का प्रमाण वेड से दिया हूँ |
मैंने कहा सृष्टि बनने के क्रम क्या है उसे जानना पड़ेगा पहले, आप लोगों को सुनाया हूँ, यही सवाल किसी ने ऋषि दयानन्द जी से पूछा, मनुष्य को प्रथम बनाया अथवा पृथ्वी को ? ऋषि ने उत्तर दिया पृथ्वी पहले बनी, कारण पृथ्वी के बिना मनुष्य की स्थिति और पालन नहीं हो सकता |
सवाल =: सृष्टि की आदि में एक अथवा अनेक मनुष्य उत्पन्न किये गये ?
उत्तर =: अनेक > क्योंकि जिन्जिवों के कर्म ईश्वरीय सृष्टि में उत्पन्न होने के थे,उनका जन्म सृष्टि के अदि में ईश्वर देता है | मनुष्या ऋषयशच ये” ततो मनुष्या अजायन्त | इस प्रमाण से यही निश्चय है कि आदि में अनेक अर्थात असंख्य सैकड़ों सहस्र्तों मनुष्य उत्पन्न हुए | सृष्टि में देखने से भी निश्चय होता है मनुष्य अनेक माँ बाप के संतान हैं |
इस प्रमाण से कुरान और बाइबिल सहमत नहीं है कुरान में अल्लाह का फरमान है की पहले ना दुनिया थी ना दुनिया वाले | अल्लाह ने कहा हमने एक मर्द एक औरत से पैदा किया |
يَا أَيُّهَا النَّاسُ إِنَّا خَلَقْنَاكُم مِّن ذَكَرٍ وَأُنثَىٰ وَجَعَلْنَاكُمْ شُعُوبًا وَقَبَائِلَ لِتَعَارَفُوا ۚ إِنَّ أَكْرَمَكُمْ عِندَ اللَّهِ أَتْقَاكُمْ ۚ إِنَّ اللَّهَ عَلِيمٌ خَبِيرٌ [٤٩:١٣]
लोगों हमने तो तुम सबको एक मर्द और एक औरत से पैदा किया और हम ही ने तुम्हारे कबीले और बिरादरियाँ बनायीं ताकि एक दूसरे की शिनाख्त करे इसमें शक़ नहीं कि ख़ुदा के नज़दीक तुम सबमें बड़ा इज्ज़तदार वही है जो बड़ा परहेज़गार हो बेशक ख़ुदा बड़ा वाक़िफ़कार ख़बरदार है | सूरा 49, 13 और भी प्रास्पर विरोधी बातें हैं कुरान में |

Top