Vaidik Gyan...
Total:$776.99
Checkout

कुरान में क्या है मौलाना अग्निवेश जानते हैं ?

Share post:

कुरान में क्या है मियां अग्निवेश जानते हैं ?
ऋषि दयानंद का चित्र सर के उपर रख कर दयानन्द विचारों के और राष्ट्रीयता के विरुद्ध बोलते नहीं शरमाते मौलाना अग्निवेश | ऋषिदयानन्द मृत्यु पर्यन्त राष्ट्रीयता के प्रचार करते रहे ऋषि विचारों से लोग राष्ट्र भक्त बने | पर उसी दयानन्द के मिशन में अपने को आर्य समाजी बताकर मुसलमानों से कह रहे हैं बन्दे मातरम् नहीं बोलना कौन क्या बिगाड़ता है देखेंगे | क्या यह विचार ऋषि दयानन्द के हो सकते हैं ?

قُلْ إِن كُنتُمْ تُحِبُّونَ اللَّهَ فَاتَّبِعُونِي يُحْبِبْكُمُ اللَّهُ وَيَغْفِرْ لَكُمْ ذُنُوبَكُمْ ۗ وَاللَّهُ غَفُورٌ رَّحِيمٌ [٣:٣١]
(ऐ रसूल) उन लोगों से कह दो कि अगर तुम ख़ुदा को दोस्त रखते हो तो मेरी पैरवी करो कि ख़ुदा (भी) तुमको दोस्त रखेगा और तुमको तुम्हारे गुनाह बख्श देगा और खुदा बड़ा बख्शने वाला मेहरबान है

قُلْ أَطِيعُوا اللَّهَ وَالرَّسُولَ ۖ فَإِن تَوَلَّوْا فَإِنَّ اللَّهَ لَا يُحِبُّ الْكَافِرِينَ [٣:٣٢]
(ऐ रसूल) कह दो कि ख़ुदा और रसूल की फ़रमाबरदारी करो फिर अगर यह लोग उससे सरताबी करें तो (समझ लें कि) ख़ुदा काफ़िरों को हरगिज़ दोस्त नहीं रखता

Top