Vaidik Gyan...
Total:$776.99
Checkout

जिस कुरानी किस्से को मैं बता रहा था, उसके आगे देखिये ||

Share post:

जिस कुरानी किस्से को मैं बता रहा था, उसके आगे देखिये ||
आर्य भद्र पुरुषो आप लोगों को मैंने कुरान का किस्सा बता रहा था, की कुरान किस्से की किताब है जो कुरान में अल्लाह ने खुद बताया है | आप लोगों को बताया था की सूरा युसूफ में अल्लाह ने अपने पैगम्बर के जीवन की घटना बतलाया है | जिनका नाम ही युसूफ था और इस सूरा का नाम भी यूसुफ है |
अब इस कुरानी किस्सा जिसे लोग अल्लाह की कलाम बताते हैं,उसी कलाम में अल्लाह ने इस किस्से को बताया है | जिस को मैंने आप लोगों को दो लेख दिया था और एक विडिओ भी दिया हूँ इस किस्से से |
आज यह तीसरा लेख है, इसमें आयात 4, 5, और 6, को लिख रहा हूँ | इस आयत में बाप बेटे में वार्ता हो रही है |
إِذْ قَالَ يُوسُفُ لِأَبِيهِ يَا أَبَتِ إِنِّي رَأَيْتُ أَحَدَ عَشَرَ كَوْكَبًا وَالشَّمْسَ وَالْقَمَرَ رَأَيْتُهُمْ لِي سَاجِدِينَ [١٢:٤]
(वह वक्त याद करो) जब यूसूफ ने अपने बाप से कहा ऐ अब्बा मैने ग्यारह सितारों और सूरज चाँद को (ख्वाब में) देखा है मैने देखा है कि ये सब मुझे सजदा कर रहे हैं
قَالَ يَا بُنَيَّ لَا تَقْصُصْ رُؤْيَاكَ عَلَىٰ إِخْوَتِكَ فَيَكِيدُوا لَكَ كَيْدًا ۖ إِنَّ الشَّيْطَانَ لِلْإِنسَانِ عَدُوٌّ مُّبِينٌ [١٢:٥]
याक़ूब ने कहा ऐ बेटा (देखो ख़बरदार) कहीं अपना ख्वाब अपने भाईयों से न दोहराना (वरना) वह लोग तुम्हारे लिए मक्कारी की तदबीर करने लगेगें इसमें तो शक़ ही नहीं कि शैतान आदमी का खुला हुआ दुश्मन है
وَكَذَٰلِكَ يَجْتَبِيكَ رَبُّكَ وَيُعَلِّمُكَ مِن تَأْوِيلِ الْأَحَادِيثِ وَيُتِمُّ نِعْمَتَهُ عَلَيْكَ وَعَلَىٰ آلِ يَعْقُوبَ كَمَا أَتَمَّهَا عَلَىٰ أَبَوَيْكَ مِن قَبْلُ إِبْرَاهِيمَ وَإِسْحَاقَ ۚ إِنَّ رَبَّكَ عَلِيمٌ حَكِيمٌ [١٢:٦]
और (जो तुमने देखा है) ऐसा ही होगा कि तुम्हारा परवरदिगार तुमको बरगुज़ीदा (इज्ज़तदार) करेगा और तुम्हें ख्वाबो की ताबीर सिखाएगा और जिस तरह इससे पहले तुम्हारे दादा परदादा इबराहीम और इसहाक़ पर अपनी नेअमत पूरी कर चुका है और इसी तरह तुम पर और याक़ूब की औलाद पर अपनी नेअमत पूरी करेगा बेशक तुम्हारा परवरदिगार बड़ा वाक़िफकार हकीम है |
इस कुरानी आयत में बेटे ने स्वप्न देखा, की चाँद, सूरज,और ग्यारा सितारे,सिजदा कर रहे हैं | यहाँ चाँद और सूरज के रूपमें माँ बाप को दिखाया, और ग्यारा सितारे भाईयों को दिखाया |
 
फिर मैं आप लोगों को याद दिलाता दूँ, की हजरत याकूब की दो पत्नी थीं, एक से दो पुत्र थे और दूसरी से ग्यारा | बाप उन दो पुत्रों में से एक को ज्यादा प्यार करते थे जिनका नाम युसूफ था | इससे बाकि भाई परेशान थे,, तो यही युसूफ ने खवाब देखा तो बाप से कहा बाप ने कहा तुम्हारा यह ख्वाब सच होकर रहेगा |
 
इसी किस्सेको अल्लाह ने अपनी कुरान में फरमाया है बड़ा मनोरम किस्सा है, सच में यह बिलकुल मनोरम किस्सा है | इसे आगे आगे देखते जाएँ अल्लाह ने क्या क्या फरमाया है |
 
आज तो मैं आयात 4,5,6, को लिखा दो लेख आप लोग देख चुके हैं आज यह तीसरा लेख है मैं कुरान से ही आयत उठाकर दिया हूँ, जिससे की किसी को सन्देह न रह जाये की मैं अपने ही मन से कुछ लिखा या कहा | जो कुरान में लिखा है उसे ही आप लोगों के सामने मैं रख रहा हूँ
 
मेरा कहना यह है की क्या इस प्रकार की किस्सा जिन कुरान और बाइबिल में लिखी हो उसे ईश्वरीय ज्ञान मानना सम्भव है या उचित है ? महेन्द्रपाल आर्य = 8 /6 /20=

Top