Vaidik Gyan...
Total:$776.99
Checkout

इस पुस्तक को लिखने का प्रयोजन –

Share post:

इस पुस्तक को लिखने का प्रयोजन ?
धर्म प्रेमी सज्जनों, आप लोगों को एक विशेष जानकारी दे रहा हूँ,पिछले दिनों मैंने एक प्रश्नावली नेटपर डाला था, इस्लाम जगत के विद्वानों से कतिपय प्रश्न सही जवाब मिलने पर इस्लाम स्वीकार | यह घटना 2010 की है, काफी समय के बाद मेरे पास जवाब आया मुश्फिक सुल्तान नामी किसी एक मुस्लिम युवा का, जिन्हों ने मुझे नेटपर जवाब दिया बड़ा लम्बा चौड़ा |
उसका जवाब फिर मैं दिया बेचारे ने जवाब दे कर फंसाया इस्लाम को, यह पुस्तक बड़ी तार्किक ढंग से कुरान हदीसों के प्रमाण के साथ मैंने लिखकर दिया, यह पुस्तक अब दूसरी बार छप चुकी है | आप लोग इसे मंगवाकर पढ़ें और सत्य क्या है असत्य क्या है उसे भी जानने का प्रयास करें, बहुत पुस्तकें आप लोगों ने पढ़ी होंगी पर यह पुस्तक प्रमाण के साथ सत्य पर आधारित है सरल हिंदी में है कुरान और हदीसों के भाषा अरबी को हिंदी में उच्चारण लिख कर दिया हूँ | एक बार मंगवाकर इसे पढ़ें और वेद की सत्यता को जानें तथा मजहबी पुस्तकों में और वेद में अंतर या फर्क क्या है उसे जानें | धन्यवाद के साथ,
महेन्द्रपाल आर्य, वैदिकप्रवक्ता=दिल्ली = 17 /2 /17 =
लिखे गये कुछ बिंदु निम्न प्रकार है देख लें |

{1} पिछले 2010 में मैंने एक पत्रावली निकाली थी,सम्पूर्ण इस्लाम जगत के लिए |
{2} इस्लाम जगत के विद्वानों से कतिपय प्रशन, सही जवाब मिलने पर इस्लाम स्वीकार |
{3} इसमें लग भग 15 प्रश्न थे, क्या सही में कुरान का बिसमिल्लाह, गलत है ?
{4} बिसमिल्लाह वाक्य कलामुल्लाह {अल्लाह की कही वाक्य है } अथवा नहीं }
{5} अल्लाह ने मुसलमान बनाया, अथवा इनसान बनाया ?
{6} अगर अल्लाह नें इनसान बनाया तो मुसलमान किसने बना दिया ?
{7} मुसलमान कोई बनकर धरती पर आता यह दुनिया में बनाये जाते है ?
{8} हजरत आदम अल्लाह के रास्ते पर थे अथवा नही ?
{9} अगर अल्लाह के रास्ते पर होते, फिर शैतान उन्हें गुमराह कैसे करदेता ?
{10} मुश्फिक सुल्तानने स्वीकारा आदम अल्लाह के रास्ते से कुछ देर के लिए भटक गयेथे |
{11} नमाज अगर हर बुराईयों से बचाती है, फिर नमाज पढ़ने वाले बुराई कैसे करते ?
{12} मुश्फिकसुल्तान ने कहा लोग हकिकी नमाज नहीं पड़ते |
{13} मैंने कहा अगर यह हकिकी नमाज नही तो यह दिखावा, छल, कपट किस लिए ?
{14} सूरा अलक में अल्लाह ने कहा जमे हुए खून से इनसान को बनाया |
{15} फिर कहा खन खानाती, मिटटी से इनसान को बनाया,फिर कहा गारे से बनाया |
{16} अल्लाह का कौन सा कहना सही है ? फिर कहा स्त्री और पुरुष से बनाया |
{17} अल्लाहके एकबार होजा कहनेसे बनजाती है, फिर दुनिया बनाने में 6 दिन क्यों लगे ?
यह पुस्तक किसी बिक्रेता के पास नही, मुझसे सम्पर्क कर ही मंगवाना पड़ेगा |

Top