Vaidik Gyan...
Total:$776.99
Checkout

प्रचार कार्य करने पर लोगों में फरक पड़ता है |

Share post:

प्रचार कार्य करने पर लोगों में फरक पड़ता है ||

मित्रों एक विशेष जानकारी आप लोगों को देते हुए मुझे भी ख़ुशी हो रही है वह जान कारी है की अबतक मेरा जो काम किया हुवा है, उस से न मालूम दुनिया भर में कहाँ-कहाँ-क्या क्या फर्क पड़ा है लोगों में |

और वैदिक संस्कृति किस प्रकार उजागर हुवा है-लोगों ने इसलाम को तिलाजंली देकर वैदिक धर्मी बनने  लगे हैं, सम्पूर्ण विश्व भर में यह कार्य हो रहा है,जिसका प्रमाण तो मेरे पास अनेक है |

 

सिर्फ जानकारी आप लोगों को दे रहा हूँ उ० प्र० पूर्वी का एक सज्जन जो गाजीपुर का रहने वाला है वह गोवा में नौकरी करने गया था -उसके किसी मित्र ने डॉ जाकिरनाईक का VDO उसे सुनाते सुनाते इस हिन्दू को मुसलमान बना दिया |

मुगलसराय का रहने वाला एक ब्राह्मण परिवार का कंप्यूटर इंजिनयर जो एक कटटर पौराणिक-

डॉ0जाकिरनाईक को सुना -और मुझे भी सुना -तो उसकी भ्रान्तिया दूर होती गई |

 

और महेन्द्र पाल आर्य का प्रचारक बनगए, यानि मुझे सुनते सुनते ही परिचय हुवा उनका भाई विपुलमीमांसक जी से जुड़े हैं इन्हों ने गाजी पुर वाले को मेरे चेनल दिखाया, फिर क्या था कुछ विचारों को सुनकर उन्हों ने इस्लाम को अलविदा कह दिया |

 

मुग़लसराय वाले ने मुझसे जुड़ने के बाद फिर सत्यार्थप्रकाश पढ़ी -अपने घर वालों को पहले वैदिक मान्यता से जोड़ा,जिस मुगलसराय के वह रहने वाले हैं मैंने रविवार को आर्य समाज मुगलसराय जाने को कहा -सभी कार्य कर्ताओं का नाम बताया की उनसे आप मिलना, उनलोगों से मिलने के लिए गया मेरा नाम बताया वह सभी मुझे जानते हैं तो उसने यह घटना समाज वालों को भी सुनाया, जो गाजी पुर वाले की बात थी |

इसकार्य को करने में मुगलसराय वाले इंजिनियर साहब का भी रोल बहुत अच्छा रहा -परमात्मा इन सब का हौसला बुलन्द करें -और सत्यसनातन वैदिक धर्म का उजागर इसी प्रकार करते रहें |

 

दूसरी घटना मुम्बई का है एक तिवारी जी हैं -यह भी डॉ जाकिर नाईक का शिकार बन गये थे | फिर जब मुझे सुना, जाकिरनाईक को जवाब -मुश्फिक सुलतान को जवाब -मौलाना ज़र्ज़िश को जवाब – पाकिस्तान के जैद हमीद को जवाब, स्वामी लक्ष्मिशंकरानंद को जवाब, प्रोमोद कृष्णन को ज़वाब-कुरान में एकेश्वर वाद नहीं इस प्रकार जो मेरे विचारों को youtube में लगे हैं उसे सुनकर वह इस्लाम को छोड़ा |

 

डॉ जाकिर नाईक को बाय बाय -कह दिया और मुश्फिक सुल्तान की जुबान में लगाम लगवा दी |

तीसरी घटना,  एक नेपाल का रहने वाला जो दुबई में नौकरी करने गया -और इसलाम स्वीकार करलिया वहां तो खुले आम हिन्दू को मुसलमान बनाया जाता है |

जैसा भारत भर में हो रहा है अभी मेरठ में हुवा तो जब उस नेपाली भाई ने youtube में मेरे किसी भक्त ने उसे सुनाया -भली प्रकार उसे सुनने और समझने के बाद वह भी पुनः सत्य सनातन वैदिक धर्म में वापस लौट आये |

इसको कहते हैं धर्म का जय -अधर्म -का नाश, आप सभी साथी संगी मित्र मण्डली से यही प्रार्थना करूंगा की सही में आप लोग भी चाहते हैं की अधर्म का नाश हो -तो बहुत बड़े पैमाने पे हम सब को वैदिक धर्म के प्रचार में संग्लाग्न होना पड़ेगा |

यह काम राष्ट्रिय स्तर पर करने की व्यवस्था स्वामी श्रद्यानंद जी को याद और उनके छूटे काम को पूरा करने के लिए आप लोगों को सामने आना पड़ेगा तभी यह काम हो सकता है जो लोग हमारे घर से चले गये हैं उन्हें वापस लाने में आप लोग अगर जुटें तो यह मत मतान्तर का अधर्म रूपी जाल जो बिछा हुवा है इसे समेटा जा सकता है |

शर्त यह है की इस काम में आप लोगों का सहयोग अनिवार्य है | सरकार को बिश्वास में लेना पड़ेगा अगर सरकारी तन्त्र चाहें तो सब को बुलाकर एक धर्म संसद करना चाहिए | धर्म का जय-अधर्म के नाश में एक बड़ा काम किया जा सकता है |

मै सिर्फ एक ही दिन की घटना सुनाया, यह रोज़ निरन्तर सम्पूर्ण जगत में हो रहा है | मेरा किया काम आज 37 वर्षों के प्रचार का फल है, जो आज हम सबके सामने दिख रहा हैं |

 

इस प्रकार का कार्य मेरा निरंतर चल रहा है मेरे बच्चे बहुत जिम्मेदारी से काम करने लगे हैं और लोगों को तर्क के कसौटी पर निरुत्तर कर रहे हैं | बहुत बच्चों ने मुझसे सिखा भी है की कैसे अगले को निरुत्तर किया जा सकता है किन किन विषयों में यह निरुत्तर होंगे यह आये दिन चल रहा है |

 

कल 28 /9 /20 की एक घटना लिखता हूँ महाराष्ट्र के परभनी का नासिर कुरैशी बहुत ही ज्यादा बोलता है, जब की मैंने कई बार उसे बुरी तरीके से निरुत्तर किया, कल इसके साथ हमारे दो बच्चों की बात हुई |

विषय था कुरान ईश्वरीय ज्ञान है क्या ? नासिर कुरशी जवाब नहीं दे पाए इसकी रेकार्डिंग मुझे भेजा है लगा दूंगा कल तक |

इस मुहीम को चलाने के लिए आप सभी सहयोगियों का मै तहे दिलसे आभारी हूँ और रहूँगा -सब को धन्यवाद -समय समय पर मै जानकारी आप लोगों को देता रहूँगा | =

महेन्द्रपाल आर्य = 29 /9/20

Top