Vaidik Gyan...
Total:$776.99
Checkout

लोग अपनी गलती को स्वीकारते नहीं

Share post:

आज सम्पूर्ण दुनिया को पता है कि पाकिस्तान किस प्रकार गलती कर भी मानने को तैयार नही और सीना जोरी करते हुए बार बार अल्लाह का दुहाई दे रहा है | और इंशाअल्लाह, माशाअल्लाह, अल्लाह का फज़ल है पाकिस्तान पर, यह कहते नज़र आ रहे, वहां के रक्षामंत्री, प्रधान मंत्री, सेना अध्यक्ष से ले कर जितने भी मुस्लिम संगठन है | चाहे वह आतंकवादी संगठन के मुखिया हाफिज सयीद हो, सलाहुद्दीन हो, मसूद अजहर हो और जितने भी हैं सब मिलकर यही कहते दिखरहे है | अल्लाह का फज़ल है, माशाअल्लाह,इंशाअल्लाह हम भारत को सबक सिखायेंगे अल्लाह कि रहमत हम पर है आदि |

अब सवाल यह है, कि अल्लाह का फरमान क्या है इसपर, हमें उसे भी एक बार जानना चाहिए, कि अल्लाह इन पाकिस्तानी लोगों के साथ हैं,क्या अल्लाह गलत लोगों के साथ हैं ? जो पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नही आते और ना हक़ अल्लाह का नाम ले कर दुनिया वालों को बतारहे हैं कि अल्लाह का फज़ल है हमारे ऊपर | अल्लाह ने क्या कहा देखें,

مَآ اَصَابَكَ مِنْ حَسَنَةٍ فَمِنَ اللّٰهِ ۡ وَمَآ اَصَابَكَ مِنْ سَيِّئَةٍ فَمِنْ نَّفْسِكَ  ۭوَاَرْسَلْنٰكَ لِلنَّاسِ رَسُوْلًا ۭ وَكَفٰى بِاللّٰهِ شَهِيْدًا   79सूरा.3.

ऐ इन्सान तुझे जो भी भलाई हासिल होती है अल्लाह की कृपा से होती है | और जो, मुसीबत तुझपर आती है वह तेरी अपनी गलती,करतूत के कारण है | अल्लाहने कुरान में साफ कहा =सूरा {३} निसा =आयत =79 = में

ऐ इन्सान तुझे जो कोई खुश हाली नज़र आये वे अल्लाह की दया,कृपा,रहम है, और जो बदहाली नज़र आती है वे तेरे काम कि सबब है, गोया अल्लाह काफी है |

अब दुनिया देख रही है पाकिस्तान किस प्रकार मुसीबत में घिर गया भारत को सबक सिखाने के बजाय, भारत ही उस पर शिकंजा कसती नज़र आरही है व्यापार की सारी सुविधा पाकिस्तान का बन्द होने जा रही है |

पाकिस्तान के लिए यह खुशहाली है या बदहाली पाकिस्तान को खुद को स्वीकार करना चाहिए | और अगर यह बदहाली है तो अल्लाह कि रहमत से खाली अल्लाह मदद को तैयार नही जो कुरान में फ़रमाया अल्लाह ने | फिर इन पाकिस्तानियों का इंशाअल्लाह, माशाल्लाह, और अल्लाह का फज़ल कहाँ गया ?

पाकिस्तान तैयार रहे भारत की और अल्लाह की मार से बचने के लिए, भारत की मार तो पड़ेगी ही, और अल्लाह की मार भी पड़ेगी | चाहे इंशा अल्लाह,कहो माशाअल्लाह, बताव और अल्लाह की फज़ल कहते जाओ अब दोनों मारों से बचना मुश्किल है |

भारत की मार से तो बचना संभव है, क्योंकि भारत के लोग सांप को भी दूध पिलाते हैं | इन्हें दोस्त दुश्मन से कुछ फर्क पड़ने वाला नही है, कारण भारत के लोग जब मुहम्मद गोरी को 16 बार छोड़ सकता है | तो पाकिस्तान को कई बार क्यों नही ? यह तो रही बात भारत की, पर तुम तो अल्लाह की मार से.बच नहीं सकते  | अल्लाह ने साफ कहा है तुम्हें जो बदहाली नज़र आती है वह तुम्हारा काम का ही नतीजा है | तुम पाकिस्तानियों को भुगतना ही पड़ेगा तुम्हारा इंशाअल्लाह कहने पर, अल्लाह का फज़ल कहने पर भी नही बच सकते कारण तुम्हारा करतूत ही तुम्हें सजा दिलाएगी |

महेन्द्रपाल आर्य =वैदिक प्रवक्ता =29/9/16=

Top