Vaidik Gyan...
Total:$776.99
Checkout

वैदिक सार्वदेशिक में अग्निवेश के नाम झूठ का पुलिन्दा ||

Share post:

वैदिक सार्वदेशिक में अग्निवेश के नाम झूठ का पुलिन्दा ||

प्रायः आर्य समाजियों को पता हैं कि अग्निवेश ने सम्पूर्ण आर्य जगत पर जो कलंक लगाया है उसे कई जन्मों तक भूलना सम्भव नहीं |

अग्निवेश ने नाहक तरीके से सार्वदेशिक सभा पर कब्ज़ा किया उन दिनों सबसे पहले पंजाब में स्वर्ण मंदिर में जाकर बोला स्वामी दयानंद ने सत्यार्थ प्रकाश में नानक देव और गुरुग्रंथ पर जो टिप्पणी कि है उसे मैं हटवा दूंगा अभी मैं सार्वदेशिक का प्रधान हूँ |

उन दिनों भारत-भर से आर्य जनों को बुलाकर मिनटों रोड आर्य समाज में प्रदर्शन किया गया | जो लोग अभी 11 सितम्बर 2022 को अग्निवेश के श्रद्धान्जली सभा में गये थे उन तथाकथित आर्य कहलाने वालों से मेरा सवाल है कि मिनटों रोड का आन्दोलन अग्निवेश के पक्ष में था या विरोध में ?

अग्निवेश के अनैतिक कार्य का विरोध हुआ था या नहीं ? अग्निवेश ने मनुस्मृति जलाई थी या नहीं ? दिल्ली के 30 हजारी कोर्ट में सत्यार्थ प्रकाश पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए अग्निवेश खलील खान और उस्मान गनी को खड़ा किया था या नहीं ? जिसका सारा प्रमाण मेरे पास मौजूद हैं कई बार इस पेज में भी डाला गया है |

राजस्थान हाई कोर्ट के सामने मनु जी की मूर्ति लगाने का विरोध अग्निवेश ने किया था या नहीं ? अग्निवेश समलैंगिकता का समर्थन किया था कि नहीं ? अग्निवेश अलगाववादी यासीन मलिक का समर्थन किया था या नहीं ? उसके साथ फोटो लगा है नीचे देखलें | उम्र खालिद को अपना भाई कहा था या नहीं दिल्ली के शाहीन बाग़ में ? आतंकी लड़की सैला के साथ भी फोटो लगा है इसी में देखें |

 

ऋषि दयानन्द जी ने मानव मात्र का एक धर्म बताया है, अग्निवेश ने सर्वधर्म का स्वांग रचाया था या नहीं जमीयते इस्लामियों को साथ लेकर ? मेरे पास बहुत सारा कच्चा चिट्ठा है जो उन दिनों से सारा मैं लिखता आया हूँ |

 

जो लोग इस सभा में गये थे वह वेद प्रताप वैदिक हों, वेद प्रकाश श्रोत्रीय हों बिट्ठल राव हो, आर्यवेश हों, मैं इन सबसे पूछना चाहता हूँ |  मेरा एक सवाल का ज़वाब दें, समलैंगिकता का समर्थन वैदिक मान्यता हैं अथवा ऋषि दयानन्द जी कि मान्यता है ? जो अग्निवेश इसका समर्थन किया उसे आर्य समाज का बताना और आर्य समाज का क्रांतिकारी बताना क्या यह बातें अपने आप में झूठ नहीं है ?

 

लिखने को मैं पूरी किताब लिख डालूं 55 लेख अग्निवेश पर मैंने लिखकर आर्यजनों को दिया है | अग्निवेश पर एक पूरी पुस्तक मैं लिखूंगा दुनिया वालों को बताऊंगा कौन था यह अग्निवेश ? प्रमाण के लिए कुछ फोटो संग्लग्न किया गया हैं इसे देखें,आज मुझे पता लगा तो हाथों हाथ लिखा |

महेन्द्र पाल आर्य =7/10/22

 

Top