Vaidik Gyan...
Total:$776.99
Checkout

सत्यार्थ प्रकाश का चश्मे दीद गवाह

Share post:

सत्यार्थ प्रकाश केस में चाश्मेदिद गवाह ओम्पराश गुप्ता |

भाई ओम प्रकाश गुप्ता कानपूर नवाब गंज वाले को मेरी तहे दिलसे नमस्ते | ओमप्रकाश गुप्ता जी को मैं अपने साथ लेकर गया था दिल्ली हाई कौर्ट तक |

मेरा कार्य क्रम था कानपुर के हरजेन्द्र नगर में, जिस दिन कार्य क्रम समाप्त हुवा उसके अगले दिन ही दिल्ली हाई कोर्ट में केस पहली सुनवाई थी | ओमप्रकाश जी को लेकर हम रात्रि को कानपुर से ट्रेन पकड़ कर सुबह दिल्ली अपने घर नागलोई पहुंचे | यह मेरे पुराने मित्र है जब मैं कान पुर रहता था तब से यह मेरे अभिन्न मित्रों में से हैं |

वह इस केस के गवाही हैं की केस को हमने किस प्रकार से लड़ा, हमारे वकील श्री विमल वधावन जी ने पहले सुनवाई में माननीय जस्टिस SN धींगरा जी को सत्यार्थ प्रकाश के 14 समुल्लास में क्या है और कुरान में क्या है ?

स्वामी दयानन्द ने जिस कुरान से इन बैटन को लिया है वह कहा तक ठीक है इसे, बड़े अंदाज से सुनाया हाल खचाखच भरी थी 20 से भी ज्यादा मुसलिम वकील थे दांतों तले ऊँगली दबाये सुन रहे हैं | यह सारी तैयारी मेरे द्वारा ही कराया हुवा था अपने वकील साहब को कुरान पर बोलने के लिए मेरा ही दिया हुवा पाठ था उन्हों ने धोकर रख दिया कुरान को | जज साहब भी मन ही मन खुश हो रहे थे दृश्य देखने लायक था सरे लोग स्तव्ध थे, यह कैसा भुन्चाल आ गया कुरान पर ?

वह दृश्य देखने वाली थी हम लोगों को मोबाईल ले जाना मना था वरना माननीय वकील साहब विमल वधावन जी के वह बहस रिकॉर्ड करने लायक था | हमारे भाई ओमप्रकाश गुप्ता जी को मैंने दिखाया सुनाया और बताया भी यह दिल्ली मेरे पास ही रहे मेरे घर में |

मेरे फेसबुक पेज में उन्हों ने लिखा केस के बारे में इसका स्पष्टीकरण देना मैंने जरूरी समझकर यह लिखा है की आखिर यह केस को दिल्ली हाई कौर्ट से किस प्रकार जीता गया ? इसका श्रेय हमारे वकील श्रीमान विमल वधावन जी को जाता है | अगर कोई वकील विमल नाम के हों और वह कहें की केस हमने सुप्रीम कौर्ट से जीता है और सुप्रीम कौर्ट के ज़ज़ को कुरान पर हमने निरुत्तर कर दिया तो यह शब्द कोरा झूठ है |

आज से कई दिन पहले मेरे whatsएप में आर्य विद्वान् आचार्य सुरेश जोशी जी ने यही शब्द लिखकर मुझ से जानकारी लेनी चाही, मैंने उन्हें पूरी जानकारी दी | मैंने विमल जी से बात करने के लिए हरदोई के भजनोपदेशक भाई युगल किशोर त्रिपाठी जी से नो0 लिया, उन्हें बताया, वह भी कहने लगे भाई साहब यही बात तो आज कई वर्षों से यत्र तत्र सुन रहा हूँ |

साहब यह हाल है आर्य समाजी विद्वान कहलाने वाले की | आप लोगों को कल मुझे सम्मानित पत्र भी दिखाया अपने पेज में डालकर | कुछ लोगों की आदत है झूठ बोलने की उनमें से एक यह वकील साहब हैं जिन्हें एडवोकेट विमल हरदोई के नाम से जानते हैं | इन्हों ने जहाँ जहाँ आर्य समाज के कार्यक्रम में पहुंचे यही प्रचार किया जो गलत है | मैंने इसे आप लोगों को बता देना उचित समझकर सच्चाई लिखा है                                                                     महेन्द्रपाल आर्य 31/8/20

 

Top