Vaidik Gyan...
Total:$776.99
Checkout

हायरे सांसदों यही करना था ?

Share post:

सभी सांसद आज जनता के खुन चूस कर लोकसभा व राज्यसभा का आनंद ले रहे हैं,उ0प्र0 के चुनाव में इन सांसदों को जनता अपनी ताकत जरूर दिखादें।
भारतीय लोकतंत्र में लोकसभा व राज्यसभा को मंदिर के रूप में देखा व समझा जाता है | मन्दिर वह स्थान है जहाँ मंनकी पवित्रता, तन की पवित्रता के बिना कोई भी मंदिर में नही जाता | एह शर्त है हमारी भारतीय परम्परा में अथवा मानव समाज में |
 
लोकसभा रूपी मंदिर में जाने के लिये, भारतीय जनता पर ही यह दारोमदार है, हम भारत वासी ही लोकसभा तक उन्हें जनता के कल्याण के लिये ही पहुंचातेहैं, हाँ यह बात अलग है, की लोकसभा पहुंचते ही वही प्रतिनिधि जिन्हें हमने,या हम सब ने चुना है, वही हमें भुल जाते हैं, और पहचानने से भी इंकार करते हैं |
 
हमरे सांसदों के एक एक पर इतना खर्च होता है शायद उसके हिसाब हमारे सांसदों को भी नही पता | हमारे भेजे गये प्रतिनिधि पर हम इतना खर्च किस लिये करते हैं ? सीधा सा जवाब होगा की हमारा प्रतिनिधि हमारे राष्ट्र को समृद्धि शाली बनाएं हम जनता,अथवा देश के रहने वाले खुशहाल हों हमारा इलाका से लेकर प्रान्त और राष्ट्र को शक्ति शाली बनाने में सरकार से जितना हो सके अनुदान लेकर अपने अपने इलाके की उन्नति हो सके, कर और करा सकें आदि |
 
किन्तु देखा यह जा रहा है की जनता की भलाई करने का प्रतिज्ञा ले करआज हमारे सांसद जनता की खून चूसने में ज्यादा आनन्द ले रहे हैं सरकार से हमारे इलाके की उन्नति होना तो दूर सरकार को चलने नहीं दे रहे हैं जब सदन चलेंगे ही नही तो कौन किस को अपनी बातें सुनायेंगे ?
 
रोजाना इन के उपर इतना खर्च कर भी हमरा काम तो क्या यह राष्ट्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं | राष्ट्र हित में जिन्हें काम करना था आज वह राष्ट्र को नुकसान करने में आमदा हैं | यह क्या चरित्र है सांसदों का जो रक्षक बने थे आज वह भक्षक बन बैठे | इससे नुकसान कितना हो रहा है, और यह जान कर ही नुकसान करने लगे हैं यह कौनसी बुद्धिमानी है ?
 
अब किसी भी प्रान्त में चुनाव के समय जनता अपनी जागरूकता का परिचय दे और इन जनता के प्रतिनिधि कहलाने वालों को भर पुर मजा चिखाएं की तुमलोगों का मान सम्मान हम भारतीय जनता के हाथ में है | हमारे भेजने पर ही तुमलोग वहां पहुंचते हो हम अगर चाहें तो तुहारा जमानत भी जप्त करा सकते है |
महेन्द्रपाल आर्य =वैदिकप्रवक्ता =दिल्ली =10/12/16 ==

Top