Vaidik Gyan...
Total:$776.99
Checkout

कल 28 अगस्त 2022 को यह बंगाली बच्चों को मैं बुलाया

Share post:

कल 28 अगस्त 2022 को यह बंगाली बच्चों को मैं बुलाया जिंन्हें आर्य समाज की जानकारी नहीं है |
इन्हें लेकर हमें बैठना था आर्य प्रतिनिधि सभा बंगाल के हाल में, परन्तु सभा प्रधान यहाँ बैठ कर दो चार लोगों से बात कर रहे थे | सभा प्रधान दीनदयाल गुप्ता इस सभा को अपना बपौती मानते हैं | और मेरे विरोध में वहां चर्चा भी करते हैं यह सुनने में आया |
 
हम लोग विद्या सागर कोलेज में बैठे रहे 4 बजने को हो रहा हैं अभी भी उनकी चर्चा समाप्त नहीं हुई | यह बच्चे बहुत दूर दूर से आये थे विभिन्न जिला से |
इन्हें कब तक सड़क पर बैठाके रखते मैंने वेद प्रकाश जी { उर्फ़ बादोल राय } को फोन पर जानकारी दी | उन्होंने कोल्कता आर्य समाज में बुला लिया, हम 20 लोग थे | जहाँ हमारी मीटिंग चली उन्हें आर्य समाज के बारे में जानकारी दी गई |
 
जिन्हें बहुत नई बातें मालूम हुई बहुत प्रसन्न थे बच्चे, इन्होंने कहा यह सभी बातें हम लोगों को पहले सुनाया क्यों नहीं गया ? जानकारी क्यों नहीं दी गई हम बंगालियों को पता ही नहीं हैं | बहुत ही सौहार्द पूर्ण तरीकेसे वार्ता हुई | अंत में श्री बादोल राय जी ने सबको सत्यार्थ प्रकाश भेंट की | मेरे पास ही बैठे हैं | तो इस प्रकार बंगाली बच्चो में युवाओं को मैंने जोड़ने का प्रयास किया और कर रहा हूँ |
 
किन्तु बंगाल सभा के प्रधान दीनदयाल गुप्ता मेरे काम में बाधा बने हैं उन्हें यह पता ही नहीं की बंगाल सभा बंगाल के लोगों की एक मात्र सभा है | इसमें दखल अंदाजी करना दीनदयाल गुप्ता के लिए अच्छी बात नहीं होगी |
 
अंत में वेद प्रकाश जी हमें अपने अधिकारीयों के पास ले गये सब मेरे परिचित थे, और सब ने मेरे किये कार्य की प्रशंसा की और अपने समाज में महीने में एक रविवार को प्रवचन के लिए बुलाया | कल की घटना हैं थोड़ी सी यह जानकारी दी मैंने महेन्द्रपाल आर्य 29 /8 /22

Top