Vaidik Gyan...
Total:$776.99
Checkout

मुस्लिम पर्सोनल ला बोर्ड के पत्र का ज़वाब |

Share post:

https://youtu.be/z-WqTErcrnA
राम मन्दिर भूमि पूजन के अवसर पर, राममन्दिर को बाबरी मस्जिद कहने वाले इस्लाम को धर्म प्रमाणित करने की खुली चुनौती | मन्दिर मस्जिद झगडा समाप्त होने का एक ही रास्ता है |
अगर भारत के मुस्लिम पर्सोनल ला बोर्ड,वाले बाबरी मस्जिद की बात करते हैं इस मन्दिर मस्जिद विवाद को समाप्त होने का एक ही रास्ता है, की इस्लाम को पहले धर्म सिद्ध कर दिखाएँ |
 
अगर इस्लाम कोई धर्म सिद्ध हो तो मस्जिद की बात होगो | और अगर इस्लाम कोई धर्म सिद्ध नहीं हो पाया, तो फिर यह मस्जिद किनका ? अगर मन्दिर मस्जिद का झगड़ा भी किस लिए ?
मुस्लिम पर्सोनल ला बोर्ड हो या बुद्ध और ईसाई हो जो लोग अपना अपना मत पन्ध को सच्चा धर्म बतला रहे हैं यह सिद्ध कर दिखाएँ किनका और कौनसा धर्म सच्चा है ?
 
इन तीनों का सच होना सम्भव नहीं, अतः इनमें कोई एक ही सच होगा, और यही सच सत्य सनातन वैदिक धर्मी से डिबेट करें | फिर इनमें से जो सत्य और सच्चा धर्म होगा वह मानव मात्र के लिए मानने योग्य होगा |
 
जिससे की यह मन्दिर मस्जिद गिरजा वाली बात ही नहीं रहे गी , मानव मात्र का कल्याण होगा, धर्म के नाम सभी प्रकार का झगडा समाप्त होगा, सामने आयें हम मानव कहलाने वालों का यह परम दायित्व है |

Top